Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

फरीदाबाद भाजपा का परिवार बढ़ा, कई कांग्रेसी नेता हुए भाजपा में भर्ती, बोले मोदी को जिताएंगे

Many-Joins-BJP-IN-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
Many-Joins-BJP-IN-Faridabad

फरीदाबाद: फरीदाबाद के कई कांग्रेसी नेता व् उनके समर्थक आज भाजपा में शामिल हो गए। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने इन कांग्रेसी नेताओं को भाजपा की सदस्य्ता दिलवाई।  

भाजपा में  शामिल होने वालों में पंडित दीनदयाल, तरुण जैन(आदर्श नगर),श्रीमती आशारानी (सुभाष कॉलोनी),रविन्द्र बंसल,हजारीलाल(सेक्टर-64), खजान सिंह (ऊँचा गाँव), गौरव (आर्य नगर), गाँव दयालपुर सेलोकेश,दिनेश,देवेन्द्रमास्टर,नवल,ओमपाल,सतबीर,महेश (अटाली),जगदीश,ओमकार (मौजपुर), प्रवीण(अरुआ), जसबीर(गढ़खेडा),मास्टर महेन्द्र(सोतई) व इनके साथ अन्य 60 कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर संकल्प लिया कि हम भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए अपने गाँव व मोहल्लों में घर घर जा कर मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट मांगेंगे और अपने क्षेत्र में अधिक मतदान कराकर भाजपा को जीताने का काम करेंगे |

इस अवसर पर वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक राजेन्द्र बिसला,जिला महामंत्री सोहनपाल सिंह,रविन्द्र बांकुरा,जिला महामंत्री किसान मोर्चा प्रहलाद बांकुरा,जिला सचिव नंदकिशोर शर्मा आदि उपस्तिथ थे |

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: