नई दिल्ली: चुनावों के समय फिसली जुबान भी कांग्रेसी नेताओं पर भारी पड़ जाती है। कांग्रेसी नेता नवजोत सिद्धू शायद इन चुनावों में मणिशंकर अय्यर का रोल निभा रहे हैं और एक से बढ़कर एक ऐसे बयान दे रहे हैं जिसे लेकर कांग्रेस की जमकर फजीहत हो रही है। आपको बता दें कि सिद्धू ने एक ट्वीट में लिखा था कि एक गलत वोट आपके बच्चों को चायवाला, पकौड़ेवाला या चौकीदार बना सकता है|
अब हरियाणा के मुख्य्मंत्री मनोहर लाल ने कांग्रेस को घेरा है। सीएम ने लिखा है कि यह शर्मनाक बयान कांग्रेस के नेताओं की संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है। इन्हें लगता है चायवाला, पकौड़ेवाला या चौकीदार बनने में बुराई है क्योंकि ये लोग अपनी मेहनत से खाते हैं और कांग्रेसियों को मेहनती लोग तो कभी पसंद आए ही नहीं क्योंकि इन्होंने हमेशा दूसरों से लूटकर खाना जो सीखा है।
यह शर्मनाक बयान कांग्रेस के नेताओं की संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है। इन्हें लगता है चायवाला, पकौड़ेवाला या चौकीदार बनने में बुराई है क्योंकि ये लोग अपनी मेहनत से खाते हैं और कांग्रेसियों को मेहनती लोग तो कभी पसंद आए ही नहीं क्योंकि इन्होंने हमेशा दूसरों से लूटकर खाना जो सीखा है। https://t.co/YgyOqQMSkc— Chowkidar Manohar Lal (@mlkhattar) April 30, 2019
Post A Comment:
0 comments: