नई दिल्ली: फरीदाबाद के कई नेताओं को आज नींद शायद ही ठीक से आये। इन नेताओं ने वर्तमान सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री को बिना कोई सबूत होते हुए भी अपनी तरफ से उन्हें बदनाम करने का हर प्रयास किया। फरीदाबाद से तीन बार सांसद रहे अवतार सिंह भड़ाना जो अब दल बदलू नेता कहे जाते हैं क्यू कि पिछली हार के बाद उन्होंने कांग्रेस छोड़ दिया और इनेलो में शामिल हो गए और कांग्रेस को भला-बुरा कहने लगे। इनेलो में कुछ नहीं मिला तो भाजपा में शामिल हो गए और भाजपा ने उन्हें यूपी से टिकट देकर विधायक बनाया लेकिन उन्होंने भाजपा भी छोड़ दी और हाल में वो फिर कांग्रेस में शामिल हो गए।
अवतार भड़ाना ने दर्जनों मौकों पर केंद्रीय राज्य मंत्री गुर्जर के मामा पर सवाल उठाया लेकिन उन्होंने कभी कोई कामयाबी और सबूत नहीं मिले। अवतार भड़ाना एक बार बहुत दुखी हुए थे जब अरविन्द केजरीवाल ने उन्हें घोटालेबाज कहा था। बाद में केजरीवाल ने उनसे मांफी माँगी थी। भड़ाना उस बात से कुछ नहीं सीखे और मामा पर कीचड उछालते रहे। भड़ाना कभी कहते थे कि कई पार्टियां उन्हें लोकसभा का टिकट देने के लिए लाइन लगाकर उनकी चौखट पर खड़ी हैं लेकिन अब कांग्रेस की टिकट पाने के लिए उन्हें नाको चने चबाने पड़ रहे हैं। आज गुर्जर को फिर भाजपा की टिकट मिली। शहर के कई हिस्सों में जश्न मनाया जा रहा है। सबसे ज्यादा खुश मामा दिख रहे हैं। डांस कर खुशी जाता रहे हैं। बदनामी गैंग ये वीडियो न देखे वरना रात्रि की नींद हराम हो सकती है।
Post A Comment:
0 comments: