नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में आयकर विभाग की छापेमारी की बाद अब वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अहमद पटेल बुरी तरह घिर रहे हैं। पहले कहा गया कि 20 करोड़ रूपये दिल्ली के तुगलक रोड स्थित एक नेता के कार्यालय में हवाला के जरिये पहुंचाए गए। अब सीधा अहमद पटेल का नाम लिया जा रहा है। अहमद पटेल कांग्रेस के कोषाध्यक्ष हैं। छापेमारी के बाद आयकर विभाग ने अपने बयान में कहा कि कैश का कुछ हिस्सा दिल्ली में मौजूद एक बड़े राजनीतिक दल के दफ्तर में ट्रांसफर हुआ था, जिसमें शामिल 20 करोड़ रुपये हवाला के जरिए पार्टी के एक बड़े नेता को दिए गए, जिनका निवास तुगलक रोड में है। अब सीधा अहमद पटेल का नाम लिया जा रहा है। आपको बता दें कि अहमद पटेल के अकाउंटेंट एसएम मोईन के घर घर पड़ी छापेमारी की कहानी मध्य प्रदेश से ही शुरू होती है. जहां पर मुख्यमंत्री कमलनाथ के ओएसडी के ठिकानों पर छापेमारी हुई थी। उसी से तार जुड़े तो मामला सामने आया कि हवाला के जरिए दिल्ली में 20 करोड़ रुपये भेजे गए हैं।
जब बात आगे बढ़ी तो पता लगा कि ये पैसे दिल्ली कांग्रेस दफ्तर में रिसीव किए गए हैं, जिसे एसएम मोईन ने रिसीव किया है। मोईन को अहमद पटेल के करीबी सूत्र अहमद पटेल का चीफ अकाउंटेंट बता रहे हैं। अहमद पटेल का नाम इस मामले में तब आया जब आयकर विभाग के हाथ एक तस्वीर लगी जिसमें अहमद पटेल और एसएम मोईन एक साथ थे।
अहमद पटेल पर कैसे सवाल उठ रहे हैं कुछ प्रतिक्रियाएं पढ़ें, तमाम चौकीदार कैसे अहमद पटेल पर सवाल उठा रहे हैं।
अहमद पटेल काग्रेस कार्यालय के एक अदने से कर्मचारी एसएम मोइन सिर्फ एक दिन कार्यालय से अनुपस्थित रहने पर उससे मिलने उसके घर पहुँच गए क्या ये बात आपको हजम हो रही है ................इसी कर्मचारी ने 20 करोड़ रुपया दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय पहुंचाया था ................... pic.twitter.com/VGTovv5r5T— CHOWKIDAR PAWAN KUMAR TIWARI (@PawanAnujTiwari) April 8, 2019
कल के IT के छापे मे 281 करोड़ के बेहिसाबी कैश रैकेट का पता चला,230 करोड़ के बेनामी लेनदेन का भी पता चला कांग्रेस मुख्यालय के कर्मचारी मोइन के पास 20 करोड़ भेजे जाने की ख़बर मिली15 करोड़ नगद भी मिलेकांग्रेस के लिये लेनदेन करने वाले फेमस कांग्रेस नेता अहमद पटेल मोइन के घर पहुंचे
— Chowkidar Ranjana Modi (@ranjana_jaihind) April 8, 2019
अहमद पटेल बकवास कर रहा है कि भाजपा का संकल्प पत्र एक झांसा है,पर तू यह बता कांग्रेस का घोषणा पत्र क्या है?तू तो एक महान भष्ट्राचारी है अगुस्ता वैस्ट लैंड मे करोड़ों खाये, आज मोईन के घर आयकर की छापा मारी मे 20 करोड़ की हवाला रकम पकड़ी गई।जिससे तेरा सीधा संवंध— ashok kumar mahendru(चौकीदार) (@h_mahendru) April 9, 2019
Post A Comment:
0 comments: