फरीदाबाद: लोकसभा क्षेत्र के तमाम कांग्रेसी नेता, हजारों कांग्रेसी कार्यकर्ता कल से ही सिर खुजला रहे हैं। किसकी जय-जयकार करें समझ नहीं पा रहे हैं। आज तिगांव के विधायक ललित नागर को नामांकन भरना था और कल रात्रि कांग्रेस की टिकट ललित नागर से छीन कर अवतार भड़ाना को थमा दी गई जिस कारण ललित नागर के समर्थक काफी निराश दिख रहे हैं।
फेसबुक पर टीम ललित नागर पेज पर एक पोस्ट से कांग्रेसी कार्यकर्ता और ज्यादा सिर खुजलाने लगे हैं। इस पोस्टर पर लिखा है कि मैं आपका भाई ललित नागर आप सब फरीदाबाद वासियों से विनती करता हूँ कि आप सब 10 बजे बसंत वाटिका अजरौंदा पहुंचें। इस पोस्ट पर अजीब कमेंट्स आ रहे हैं। कांग्रेसी कार्यकर्ता समझ नहीं पा रहे हैं कि उन्हें अब क्यू बुलाया जा रहा है क्यू कि टिकट तो अवतार भड़ाना को दी जा चुकी है। क्या ललित नागर निर्दलीय? इस पोस्ट के बारे में जब ललित नागर के करीबियों से बात की गई तो उनका कहना है कि ये पोस्ट उनकी तरफ से नहीं डाली गई है। किसी कार्यकर्ता ने गलती से ऐसा किया है।
Post A Comment:
0 comments: