नई दिल्ली: हरियाणा में आप जजपा गठबंधन जल्द हरियाणा के लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है। माना जा रहा है कि गठबंधन की नजर भाजपा-कांग्रेस के कई उन बागी नेताओं पर है जिन्हे अपनी पार्टी से टिकट नहीं मिली है। हरियाणा की फरीदाबाद लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने तिगांव के विधायक ललित नागर को टिकट दिया है जिसके बाद टिकट के अन्य दावेदारों के इरादे कुछ ठीक नहीं दिख रहे हैं।
अवतार भड़ाना, महेंद्र प्रताप, करण सिंह दलाल टिकट के मुख्य दावेदार थे। अब जानकारी मिल रही है कि पलवल के विधायक करण दलाल 21 अप्रैल को ब्राम्हण धर्मशाला पलवल में एक कार्यकर्ता बैठक का आयोजन कर रहे हैं। दावा है कि इस बैठक में हजारों कार्यकर्ता भाग लेंगे। इस बैठक कार्यकर्ताओं की राय ली जाएगी जिसके बाद कोई बड़ा एलान हो सकता है। विधायक दलाल टिकट के प्रमुख दावेदार बताये जा रहे थे लेकिन अंतिम समय पर ललित नागर को टिकट मिल गई जिसके बाद उनके कार्यकर्ता खुश नहीं हैं और सोशल मीडिया पर उनका क्रोध देखा जा रहा है।
Post A Comment:
0 comments: