फरीदाबाद। बसपा के वरिष्ठ नेता मनधीर सिंह मान को पार्टी ने लोकसभा चुनाव के मद्दनेजर फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र बतौर प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारने की घोषणा की है। यह घोषणा मंगलवार को रोहतक में आयोजित बसपा-लोसपा गठबंधन की संयुक्त प्रेस वार्ता के दौरान बसपा सुप्रीम मायावती व लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के संरक्षक सांसद राजकुिमार सैनी की सहमति से की गई है।
गौरतलब है कि मनधीर सिंह मान पिछले काफी समय से फरीदाबाद क्षेत्र में बसपा से जुडक़र पार्टी व संगठन को मजबूत करने की दिशा में कार्य कर रहे थे और उनकी मेहनत व पार्टी समर्पण भावना के चलते उन्हें चुनावी रण में बतौर उम्मीदवार उतारा गया है। इस मौके पर बसपा-लोसपा प्रत्याशी मनधीर मान ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेवारी उन्हें सौंपी है, उसे वह बखूबी निभाएंगे और फरीदाबाद लोकसभा से चुनाव जीतकर एक नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे।
Post A Comment:
0 comments: