फरीदाबाद: कांग्रेस ने कल फरीदाबाद से ललित नागर को लोकसभा का उम्मीदवार बनाया। जिले में तरह तरह की बातें चल रहीं हैं। अवतार भड़ाना और कारण सिंह दलाल के समर्थक निराश हैं। ललित नागर ने कल मीडिया से कहा कि वो सभी नेताओं को साथ लेकर चलेंगे और अवतार भड़ाना के पास भी जाएंगे।
ललित नागर 19 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे जिसकी तैयारी शुरू हो गई है। हरियाणा के तमाम बड़े नेता उस नागर के साथ होंगे। पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा और कांग्रेस प्रभारी गुलाम नबी आजाद को भी आमत्रित किया जाएगा। टिकट मिलने के बाद ललित नगर ने कांग्रेस हाईकमान को भरोषा दिलाया है कि उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेंगे
फ़रीदाबाद लोकसभा प्रत्याशी बनाने पर हाईकमान को विश्वास दिलाता हूँ आपकी अपेक्षाओं पर करूँगा खरा उतरने का प्रयास । @RahulGandhi @priyankagandhi @ghulamnazad pic.twitter.com/1lRx1GhBwV— Lalit Nagar (@lalitnagarmla) April 13, 2019
Post A Comment:
0 comments: