Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

करण, दलाल, अवतार भड़ाना पर भारी पड़े ललित नागर, मिली कांग्रेस की टिकट

Lalit-Nagar-Congress
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
Lalit-Nagar-Congress

फरीदाबाद, 13 अप्रैल।  कांग्रेस पार्टी में लोकसभा टिकट की चल रही रस्साकसी में आखिरकार तिगांव के कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने बाजी मार ली। देर सायं कांग्रेस आलाकमान ने ललित नागर को फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी का प्रत्याशी घोषित कर दिया। ललित नागर को कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने के ऐलान के साथ समूचे लोकसभा क्षेत्र में उनके समर्थकों व कांग्रेस कार्यक्र्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई और भारी संख्या में लोगों ने सेक्टर-17 स्थित उनके निवास पर पहुंच जहां उनके परिजनों को बधाई दी वहीं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जमकर जश्र भी मनाया। लोगों में खुशी का आलम कुछ इस प्रकार था कि जैसे कोई उत्सव का माहौल हो। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली से  फोन पर ललित नागर ने अपने आपको कांग्रेस का प्रत्याशी बनाए जाने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव प्रिंयका गांधी वाड्रा, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, राष्ट्रीय महासचिव व हरियाणा प्रभारी गुलाम नबी आजाद, प्रदेशाध्यक्ष डा. अशोक तंवर, किरण चौधरी सहित तमाम कांग्रेस के आला नेताओं का आभार व्यक्त किया है। 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जो उन पर विश्वास जताया है वह उस पर खरा उतरने का काम करेंगे तथा सभी कांग्रेसजनों को एक साथ लेकर फरीदाबाद में कांग्रेस की विजय पताका लहराने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह टिकट ललित नागर को नहीं बल्कि एक कांग्रेस के कार्यकर्ता को दी गई है और वह एक कार्यकर्ता के रुप में ही चुनावी रण क्षेत्र में उतर घर-घर जाकर दस्तक देंगे। कांग्रेस प्रत्याशी ललित नागर ने कहा कि 5 साल के भाजपा शासनकाल में उन्होंने भाजपा के भ्रष्टाचार की कलई खोलने का काम किया है और अब समय आ गया है, जब इनके क्रियाकलापों की घर-घर पोल खोलकर लोगों को कांग्रेस के साथ जोडऩे का काम किया जाएगा।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: