फरीदाबाद,18 अप्रैल। लोकसभा आम चुनाव 2019 को लेकर गुरुवार को लोकसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अतुल द्विवेदी के समक्ष तीन लोगों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये है। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी । अब तक कुल पांच नामांकन पत्र दाखिल किए जा चुके हैं।
उन्होंने बताया कि फरीदाबाद के एसी नगर निवासी एडवोकेट हरिशंकर राजवंश ने लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है । उन्होंने अपने नामांकन पत्र में अपनी पार्टी भारतीय दल के दर्शाई है। फरीदाबाद के रेल विहार सैक्टर-45 निवासी रामकिशन पुत्र रूप कुमार ने भी लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है । उन्होंने अपने नामांकन पत्र में आल इंडिया फार्वड ब्लाक पार्टी दर्शाई है। नामांकन दाखिल करने वालों में शिव एन्क्लेव निवासी मुकेश कुमार सिंह पुत्र श्री गणेश प्रसाद सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। मुकेश कुमार ने नामांकन पत्र में अपना पार्टी लोकप्रिय समाज पार्टी दर्शाई है। नामांकन पत्र दाखिल करने वाले लोगों द्वारा शपथ पत्र में दी गई संपति व अन्य जानकारी affidavit.eic.gov.in पर भी देखी जा सकती है ।
Post A Comment:
0 comments: