Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

लोकसभा चुनावों में काली कमाई का जमकर इस्तेमाल, 3000 करोड़ की जब्ती हुई

LOKSABHA-Election-3000-crore
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

नई दिल्ली: 22 दिन बाद देश की जनता को पता चल जाएगा कि देश में किस पार्टी की सरकार बनेगी। चार चरणों के चुनाव पूरे हो चुके हैं। तीन चरणों के चुनाव और होने हैं। देश भर में कई हजार नेता इन चुनावों में प्रत्याशी बने हैं। एक एक सीट से 20 से लेकर 100 से ज्यादा तक प्रत्याशी हैं। पीएम मोदी के क्षेत्र वाराणसी से 100 से ज्यादा लोगों ने नामांकन किया है शायद इसलिए कि वो लोग कह सकें कि मैंने मोदी से टक्कर लिया था। भले ही 500 से कम वोट उनमे से कई पाएं। 

लोकसभा चुनावों की बात करें तो कई उम्मीदवार करोड़ों की गाड़ियों ही नहीं हेलीकाफ्टर से भी घूमते हैं। कइयों के सैकड़ों ट्रकें और डम्फर हैं लेकिन नामांकन करते हुए तमाम नेताओं ने अपनी कमाई छुपाई है। इन चुनावों में सैकड़ों नेता अपनी काली कमाई का इस्तेमाल कर रहे है। कुछ नेताओं ने बैंक बैलेन्स एक लाख से भी कम दिखाया है जबकि खर्च उसे कई गुना ज्यादा कर रहे हैं। ये पैसा शायद काली कमाई है। आपको बता दें कि 26 अप्रैल तक पूरे देश में 3000 करोड़ से अधिक कैश या दूसरी चीज पकड़ी गई हैं। चुनाव आयोग ने कई नियम बनायें हैं। जगह-जगह चेकिंग की जा रही है लेकिन कोई कार की टायर में करोड़ों भरकर इधर उधर कर रहा है तो कोई अन्य तरीके से। 

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक कुल कैश की जब्ती- 785.26 करोड़ है। कुल शराब की जब्ती- 249.038 करोड़ , ड्रग की जब्ती-1214.46 करोड़ , सोना की जब्ती- 972.253 करोड़ , रिश्वत के लिए रखी सामान की जब्ती-53.167 करोड़ , कुल जब्ती-3274.18 करोड़ जबकि 2014 के आम चुनाव में 3 अरब के अवैध धन की जब्ती हुई थी। अभी तीन चरणों के चुनाव बाकी हैं। इस बार का आंकड़ा पिछले से दोगुना हो सकता है। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: