नई दिल्ली: दुनिया में अगर इस समय किसी राजनीतिक पार्टी की सबसे ज्यादा फजीहत हो रही है तो वो है आम आदमी पार्टी जो लगभग दो महीने से कांग्रेस के पीछे गठबंधन को लेकर हाँथ-धोकर पडी है लेकिन कांग्रेस ने बार-बार मना कर दिया। कई बार ऐसा देखा गया कि कांग्रेस के मना करने के बाद टीम केजरीवाल ने कांग्रेस को जमकर कोसा और कहा कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत सकती। कांग्रेस के बारे में कई बातें कहीं गई। आप नेताओं ने कहा कि भाजपा-कांग्रेस में डील हो गई है। भाजपा कांग्रेस मिले हुए हैं। और न जाने क्या क्या कहा लेकिन आज आप नेता मनीष सिसौदिया ने फिर प्रेस वार्ता कर कहा कि कांग्रेस के पास अभी भी समय है।
सिसौदिया के बयान के बाद आम आदमी पार्टी के संस्थापक कुमार विश्वाश ने लिखा है कि दरवाज़े पर जीभ निकाल कर खड़े हुए आत्ममुग्ध बौने को जब कांग्रेस ने 50 बार “लगभग मना” कर दिया तो आज “लालायित” ने अपने “निर्वीय-नायब” को जीभ निकलवाकर खड़ा कर दिया ! क्रांति का ऐसा वीभत्स-पतन, विश्व-राजनीति में दुर्लभ है ! बस कुछ दिन और,💯 अपराध पूरे होने वाले हैं...”शिशुपाल-वध” तय👎
कुमार भाई राजनीती करना कोई आसान नही केजरी उस बुड्डे को बेवकूफ बना दिया अब जनता इस बनिये की तखड़ी की डंडी तोड़ेगी इसने सदा तोलने में डंडी मारी हे कम तोला हे— Chowkidar JKDass Goyal (@jaykishandassg) April 13, 2019
आम आदमी पार्टी के एक और कार्यकर्ता ने लिखा है कि राजनीति में युवाओं की उम्मीद बनकर आने के बाद युवाओं की उम्मीदों के साथ इतना बड़ा फरेब करना ही इनके राजनीतिक पतन का मुख्य कारण साबित होगा। हमारी आशाओं को कुचलकर खुद पार्टी हतिया लेना और @DrKumarVishwas डॉ साब जैसे नेताओं की उपेक्षा करके भ्रष्टचारियों के साथ खड़ा होना। वाह सर जी!
Post A Comment:
0 comments: