चंडीगढ़: कुलदीप बिश्नोई और भाजपा में अब तक कोई बात नहीं बन सकी है जिस कारण संभव है कुलदीप कांग्रेस के साथ ही रहें। सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक़ कुलदीप बिश्नोई हरियाणा भाजपा प्रभारी अनिल जैन सहित कई बड़े नेताओं से मिले लेकिन बात नहीं बन सकी। सूत्रों के मुताबिक कुलदीप की डिमांड कुछ ज्यादा थी। वो अपने बेटे भव्य बिश्नोई के लिए लोकसभा और विधानसभा चुनावों में लगभग आधा दर्जन सीटें मांग रहे थे जिसे भाजपा नेताओं ने मन कर दिया। जब बात नहीं बनी तो कुलदीप ने अपने बेटे को कल मैदान में उतार दिया और संभव है भव्य अब कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ें।
भव्य ने मंगलवार को अपनी मां रेणुका बिश्नोई के निर्वाचन क्षेत्र यानी हांसी विधानसभा हलके से लोकसभा चुनावों का बिगुल फूंक दिया। बेशक, भव्य की राजनीति में एंट्री की कोशिश कुलदीप पिछले करीब दो वर्षों से कर रहे हैं। खुद भव्य भी छह महीनों से हिसार संसदीय क्षेत्र में काफी सक्रिय हैं। कुलदीप का प्रयास होगा कि अब भव्य को हिसार से कांग्रेस की टिकट दिलवाएं।
Post A Comment:
0 comments: