चंडीगढ़: पूर्व सीएम भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई के पुत्र भव्य बिश्नोई ने एक संसनेखोज खुलासा किया है जिस्नका कहना है कि उनके पिता कुलदीप बिश्नोई गले के कैंसर से पीड़ित थे और तीन साल तक अमेरिका में उनका इलाज चला था। भव्य के इस बड़े खुलासे से हरियाणा में सनसनी फ़ैल गई है क्यू कि कुलदीप बिश्नोई एक अच्छे नेता माने जाते हैं और उनका जनता के प्रति व्योहार बहुत ही अच्छा है। वो मिलनसार नेता मानें जाते हैं और हर किसी से प्यार से मिलते हैं। राजनीति अपनी जगह है और नेताओं का व्योहार अपनी जगह।
कुलदीप पिछले तीन साल में वह कई बार काफी समय गायब रहे। इस पर सवाल भी उठे। भव्य ने कहा, वह समय हमारे लिए बेहद मुश्किल भरे थे। उन्होंने बताया कि इलाज के दौरान जब भी पिता से मिलते तो वह अक्सर हिसार और हरियाणा के लोगों की दुख तकलीफ के बारे में पूछते थे। एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में भव्य ने ये बड़ा खुलासा किया है।
Post A Comment:
0 comments: