नई दिल्ली/ चंडीगढ़: फरीदाबाद: हरियाणा भाजपा की हाल में रोहतक में एक खास बैठक हुई थी जिसमे कहा गया था कि प्रदेश की सभी 10 लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों के नाम तय किये जाएंगे। नाम तय करने के बाद केंद्रीय चुनाव समिति उस पर मुहर लगाएगी और नवरात्रों में लिस्ट जारी हो जाएगी। सके बाद जो खबरें आईं उनमे कहा गया कि चार लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर मंथन किया जा रहा है। अब सूत्रों द्वारा जानकारी मिल रही है कि भाजपा किसी भी समय हरियाणा के सभी 10 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर सकती है और हरियाणा की लिस्ट किसी भी समय जारी हो सकती है।
इस लिस्ट में गुरुग्राम से राव इंद्रजीत और फरीदाबाद से कृष्णपाल गुर्जर का नाम तय माना जा रहा है। कृष्णपाल गुर्जर पिछली बार रिकार्ड मतों से जीते थे जिस कारण यहां से किसी और नाम पर विचार भी नहीं किया गया।
कृष्णपाल गुर्जर ने 2014 में तीन बार फरीदाबाद और एक बार मेरठ से सांसद रहे कांग्रेस के अवतार सिंह भड़ाना को 4,66,873 वोट से हराया था। कृष्ण पाल को कुल 57.7 फीसद मत के साथ 6,52,516 वोट मिल थे, जबकि अवतार सिंह भड़ाना को 1,85,643 वोट पड़े थे। कांग्रेस को महज 16.5 फीसद वोट पड़े थे।
Post A Comment:
0 comments: