नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों के दौरान तरह-तरह के वीडियो वाइरल हो रहे हैं। अब फरीदाबाद के एक युवक का वीडियो वाइरल हो रहा है। वीडियो के बारे में जांच पड़ताल करने पर पता चला कि इस वीडियो में पाली गांव का युवक कृष्ण भड़ाना लोगों से अपील कर रहे हैं कि मोदी का साथ दें।
कृष्ण भड़ाना मोदी से बहुत प्यार करते हैं। भड़ाना ने अपनी कार पर मोदी की तस्वीर के साथ लव यू मोदी चाचा लिखवा रखे हैं। वीडियो में भड़ाना सभी वर्गों के लोगों से अपील कर रहे है कि वो भाजपा का साथ दें मोदी का साथ दें। भड़ाना का कहना है कि ऐसी सरकार बनाओ जो देश के हित में हो। भड़ाना कांग्रेस को घेर भी रहे हैं। उनका कहना है चाचा मोदी को वोट दें, उन्हें अपना घर नहीं भरना है। वो देश के लिए काम कर रहे हैं। उनका कहना है कि मोदी को घर भरना होता तो गुजरात में सरकार रहते भर लेते। देखें वीडियो
इस वीडियो के बारे में फरीदाबाद के भाजपा नेता साहिल चौकीदार का कहना है कि कृष्ण भड़ाना भाजपा के कार्यकर्ता न होते भी भाजपा के सच्चे सिपाही हैं और वो पीएम नरेंद्र मोदी के कामकाज से बहुत खुश हैं और वो चाहते हैं मोदी फिर देश के प्रधानमंत्री बनें और देश की सेवा करें।
Post A Comment:
0 comments: