फरीदाबाद: वो अफवाह गलत साबित हो रही है जिसमे कहा जा रहा है कि फरीदाबाद के पूर्व सांसद अवतार भड़ाना बसपा में शामिल हो गए हैं। हरियाणा अब तक के पास एक लिस्ट आई है जिसमे अवतार नहीं करतार भड़ाना का नाम है और करतार भड़ाना बसपा में शामिल हुए हैं।
करतार भड़ाना अवतार भड़ाना के बड़े भाई हैं और बसपा की लिस्ट में उनका नाम है। फरीदाबाद में सोशल मीडिया पर अफवाह फ़ैल रही है कि अवतार भड़ाना शामिल हुए हैं लेकिन वो सच नहीं है। सच ये है कि करतार भडाना बसपा में शामिल हुए हैं। लिस्ट देखें
Post A Comment:
0 comments: