\
चंडीगढ़: सीएम सिटी में आज जमकर बवाल हुआ जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण बताई जा रही है। एक जानकारी के मुताबिक़ हरियाणा रोडवेज बस की चपेट में आने से आइटीआइ छात्र की मौत के बाद साथी छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया। सुबह छात्र सड़क पर आ गए।
सीएम सिटी करनाल के सर्विस लाइन आइटीआइ चौक पर छात्र एकजुट हो गए। आक्रोश इस हद तक बढ़ गया कि पुलिस को जवाबी पथराव करते हुए लाठीचार्ज करना पड़ा। आक्रोशित छात्रों ने गाडि़यों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। पुलिस ने आंसू गैस छोड़े गए और हवाई फायरिंग करके छात्रों को खदेड़ा। इसमें कई छात्र और पुलिसकर्मी घायल हुए। पुलिस ने 150 छात्रों सहित तीन अनुदेशकों को हिरासत में ले लिया है। मौके पर पुलिस बल तैनात है। देखें बवाल का वीडियो
हरियाणा के करनाल में पुलिस और छात्र आमने सामने| कल रोडवेज की बस से एक छात्र के कुचले जाने से भड़के हैं छात्र| प्रशासन छात्रों को नहीं समझा पाया और टकराव हो गया| हालात तनावपूर्ण| pic.twitter.com/YSh4qTtl7H— Anurag Dhanda (@anuragdhanda) April 12, 2019
Post A Comment:
0 comments: