नई दिल्ली: हरियाणा की किसी भी लोकसभा सीट से कांग्रेस ने अब तक किसी प्रत्यासी के नाम की लिखित घोषणा अब तक नहीं की है लेकिन संभावित उम्मीदवारों के समर्थक अपने अपने चाहते नेताओं को टिकट मिलने की अफवाह उड़ा रहे हैं। फरीदाबाद में कल से ही अफवाह उड़ रही है कि टिकट फला-फला को मिलने वाली है लेकिन अभी तक कांग्रेस चुनाव समिति की तरफ से किसी उम्मीदवार के नाम का एलान नहीं किया गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि आज रात्रि या कल तक लिस्ट घोषित हो सकती है।
फरीदाबाद से जिन उम्मीदवारों के नाम टिकट की दौड़ में आगे चल रहे हैं उनके पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना, पूर्व मंत्री एवं पलवल के विधायक कारण सिंह दलाल, पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह और विधायक ललित नागर के नाम शामिल हैं। अवतार भड़ाना और करण सिंह दलाल में टिकट के लिए मुख्य मुकाबला बताया जा रहा है। इन नेताओं के कुछ समर्थक इनसे कई कदम आगे चल रहे हैं। कुछ समर्थक सोशल मीडिया पर पोस्टर भी पोस्ट करने लगे हैं। एक ऐसा ही पोस्टर पृथला के राकेश तंवर ने पोस्ट किया है जिसमे उन्होंने लिखा है कि चौधरी करण सिंह दलाल को फरीदाबाद संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस का प्रत्याशी चुने जाने पर हार्दिक बधाई। राकेश तंवर के इस पोस्टर को देख कई लोगों ने ये जानना चाहा कि क्या सच में कांग्रेस ने करण सिंह दलाल को टिकट दे दी है। अभी तक ऐसी कोई जानकारी नहीं आई है। कांग्रेस ने अभी तक कोई लिस्ट जारी नहीं की है।
Post A Comment:
0 comments: