नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी (सपा) ने बर्खास्त किये गये बीएसएफ के पूर्व जवान तेज बहादुर यादव को कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ वाराणसी लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया। इससे पहले वह निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन कर चुके थे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सपा-बसपा का ये एक बहुत अच्छा फैसला बताया है और केजरीवाल ने कल से कई ट्वीट किये हैं। केजरीवाल ने कल अखिलेश को बधाई दी तो आज उन्होंने लिखा है कि हरियाणा की मिट्टी में कुछ तो है। पिछली बार भी हरियाणा वाले ने मोदी जी को वाराणसी में चुनौती दी थी, इस बार भी हरियाणा का जवान मोदी जी को टक्कर देने पहुँचा है। सपा- बसपा गठबंधन के इस उम्मीदवार को पूरे देश की ओर से ढेरों शुभकामनायें
हरियाणा की मिट्टी में कुछ तो है।पिछली बार भी हरियाणा वाले ने मोदी जी को वाराणसी में चुनौती दी थी, इस बार भी हरियाणा का जवान मोदी जी को टक्कर देने पहुँचा है।सपा- बसपा गठबंधन के इस उम्मीदवार को पूरे देश की ओर से ढेरों शुभकामनायें— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 30, 2019
दिल्ली के ही आप विधायक और पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा का कुछ और ही कहना है। कपिल ने लिखा है कि वाराणसी से तेज बहादुर ही मोदी के खिलाफ एकदम सही उम्मीदवार हैं। जब सारा विपक्ष मैदान छोड़ कर भाग रहा हो तब एक भगोड़ा सैनिक ही महागठबन्धन का असली प्रतीक हैं। जरा सी पतली दाल देखकर बॉर्डर से भागने वाले ने जैसे ही मोदी को गाली दी, उसकी दाल में घी आ गया, लोगों की अजीब प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं। लोगों का कहना है कि जो पतली दाल देख सेना छोड़ दिया वो देश क्या संभालेगा।
जो व्यक्ति दाल पतली होने की वजह से #देश सेवा छोड़ सकता है वह #बनारस की#जनता की क्या सेवा करेगा बाकी आप समझदार हैं— Natpat Singh Rathore (@natpat_singh) April 30, 2019
Post A Comment:
0 comments: