Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

रोडवेज किलोमीटर स्कीम धोटाले की हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच कराने की मांग

KM-Scam-in-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
फरीदाबाद,9 अप्रैल। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के महासचिव सुभाष लांबा ने रोड़वेज में किलोमीटर स्कीम में करोड़ों के उजागर हुए धोटाले की हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच कराने की मांग की। उन्होंने सरकार से 18 दिन चली रोड़वेज हड़ताल के कारण जनता को हुई परेशानियां के लिए माफी मांगने और रोड़वेज कर्मचारियों व अन्य विभागों के कर्मचारियों और आम जनता के खिलाफ दर्ज किए झुठे मुकदमों को वापस लेने की मांग की। उन्होंने यह मांग मंगलवार को सिटी पार्क बल्लभगढ़ में आयोजित ब्लाक स्तरीय प्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित करते हुए की। उन्होंने कहा कि रोड़वेज कर्मचारियों ने 510 निजी बसों को 37 से 42 रूपए प्रति किलोमीटर रेट पर किराए पर लेने के खिलाफ 18 दिन हड़ताल की थी। क्योंकि यूनियन ने आरोप लगाया था कि इसमें बड़ा घोटाला हुआ था, इतने मंहगे रेट किसी भी राज्य में नहीं है। सरकार ने 190 बसों के दोबारा टेंडर जारी किए गए तो 21 से 22 रूपए प्रति किलोमीटर का टेंडर आए। इससे यूनियन के आरोपों की स्वत: ही पुष्टि हो गई। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने विजिलेंस जांच के आदेश जारी किए हैं। जिसमें लीपा पोती होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि सरकार निष्पक्ष जांच करवाना चाहती है तो हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच करवानी चाहिए और जनता से सरकार को माफी मांगनी चाहिए तथा हड़ताल के दौरान सभी प्रकार की उत्पीड़न एवं दमन की कार्यवाहियों को वापस लेना चाहिए।

सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला प्रधान अशोक कुमार की अध्यक्षता में आयोजित सम्मेलन में बिजली, नगर निगम,वन,जन स्वास्थ्य, शिक्षा, सिंचाई,बीएंडआर, रोड़वेज,हैफड, पशुपालन आईटीआई, हुड्डा आदि विभागों के सैंकड़ों चुनें हुए प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। सम्मेलन में ब्लाक सचिव सुभाष देसवाल व कोषाध्यक्ष अतर सिंह कैशवाल ने क्रमशः सांगठनिक व वित्त की रिपोर्ट प्रतिनिधियों के समक्ष पेश की। प्रतिनिधियों ने दोनों रिपोर्ट को सर्व सम्मति से पारित कर दिया। ब्लाक प्रधान परमाल सिंह के नयी ब्लाक कमेटी के चुनाव करवाने के लिए पुरानी ब्लाक कमेटी को भंग किया।

नयी ब्लाक के सर्व सम्मति से हुए चुनाव-

सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के महासचिव सुभाष लांबा, जिला प्रधान अशोक कुमार व वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुरचरण गाडियां की देखरेख में ब्लाक कमेटी के सर्व सम्मति से आगामी तीन वर्षों के लिए चुनाव हुए। जिसमें रमेशचंद्र तेवतिया को प्रधान, सुभाष देसवाल को सचिव,बल्लू चंडालिया को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, बीरेंद्र सौरोत को उप प्रधान,विजय चावला को सह सचिव, जितेन्द्र भड़ाना को कोषाध्यक्ष, राकेश चिंडालिया व सुनीता को संगठन सचिव और सहजाद खांन को आडिटर चुना गया। चुने हुए पदाधिकारियों को महासचिव सुभाष लांबा ने शपथ दिलाई।

सम्मेलन में कर्मचारी नेता गांधी सहरावत, बलबीर सिंह बालगुहेर, सोमपाल झंझोटियां, कृष्ण कुमार,ब्रहम सिंह चंदीला,करतार सिंह, मुकेश बेनिवाल आदि उपस्थित थे।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: