Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

कन्हैया के लिए प्रचार करने गए जिग्नेश मेवानी की बेगूसराय में पिटाई, जानें सच क्या है

Jignesh Mevani was beaten up in Begusarai
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों के दौरान सोशल मीडिया पर झूंठी अफवाहें जमकर फैलाई जा रहीं हैं। पुरानी तस्वीरें और वीडियो वाइरल किये जा रहे हैं। ट्विटर पर आज एक तस्वीर वाइरल हुई जिसमे कहा जा रहा है कि दलित नेता एवं जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष जिग्नेश मेवानी की बिहार ले बेगूसराय में जमकर पिटाई हुई। जिग्नेश मेवानी गुजरात से  विधायक भी हैं। हाल में वो अपने दोस्त एवं बेगूसराय से सीपीएम के लोकसभा उम्मीदवार कन्हैया के लिए प्रचार करने गए थे। ये सच है कि जिग्नेश वहां गए हैं क्यू कि हाल में जिग्नेश ने खुद बताया था कि वो बेगूसराय पहुँच गए हैं और उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमे उन्होंने कहा कि माँ कसम कन्हैया को तीन साल से जानता हूँ, बहुत अच्छा लड़का है, उसे वोट दें।

अब ट्विटर पर मुरारी शरण शुक्ल ने एक तस्वीर पोस्ट की है और लिखा है कि बेगूसराय के भूमिहारों की जय हो। कन्हैया के जेएनयू ब्रिगेड को जमकर लत्तम जूता लगाया है वहाँ के भूमिहार युवाओं ने। जिग्नेश मेवानी और कन्हैया समेत डफली बजाने वाले शहरी माओवादियों की पूरी टीम की जमकर धुनाई हुई है आज।
~मुरारी शरण शुक्ल।
ये फोटों पुरानी है और जिग्नेश मेवानी ने ही एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: