Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

भाजपा का संकल्प पत्र केवल एक दिखावा : दुष्यंत चौटाला

JJP-Leader-Dushyant-Chautala-in-Rohtak
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
JJP-Leader-Dushyant-Chautala-in-Rohtak

कुरुक्षेत्र। राकेश  शर्मा: जजपा नेता सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि भाजपा का घोषणा पत्र फ्लाप है। भाजपा का घोषणा पत्र 2014 के घोषणा पत्र की तर्ज पर तैयार किया गया है। अब केवल पुराने घोषणा पत्र को नया लिबास देने का काम किया है। संकल्प पत्र में देश के युवाओं के हित के बारे में ना कुछ लिखा गया है और ना ही युवाओं की सोच के बारे में दर्शाया गया है। देश की जनता जानती है कि भाजपा देश को बांटने का काम कर सत्ता हथियाना के लिए काम कर रही है। वे मंगलवार को पिपली रोड स्थित एक निजी पैलेस में जजपा कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करने से पूर्व पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। 

उन्होंने कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र केवल मात्र एक दिखावा है। जनता इस बार उनके झांसे में नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि देश की जनता ने वर्ष 2014 में भाजपा के जुमलों के प्रभाव में आकर उन्हें वोट देकर सत्ता सौंपी थी, लेकिन जनता अब जागरूक हो चुकी है। काठ की हांडी बार बार नहीं चढती। उन्होंने जजपा अपने बलबूते पर प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने का काम करेगी। गठबंधन करने का फैसला केवल पार्टी के सुप्रीमो डॉ. अजय चौटाला ही ले सकते हैं। कमेटी ने एक रिपोर्ट तैयार कर उन्हें सौंप दी है। जिस पर पार्टी व अजय चौटाला फैसला लेंगे। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोड आफ कंडक्ट 16 अपै्रल से लागू होगा और जजपा इससे पूर्व अपने सभी लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा कर देगी। इसके बाद कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए सांसद दुष्यंत चौटाला ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि युवा कार्यकर्ता अपने इस जोश को प्रत्याशियों के प्रचार और प्रसार में लगाएं तो प्रत्याशियों की जीत यकीनी है। उन्होंने इस मौके पर कांग्रेस, भाजपा, बसपा सहित अन्य पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि इन सभी पार्टियों ने अपने हित साधे हैं। कभी भी इन पार्टियों के नेताओं ने लोगों के हितों के लिए काम नहीं किया। बैठक मेें जजपा के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयभगवान शर्मा डीडी, जिला प्रधान कुलदीप मुलतानी, युवा प्रधान जसविंद्र खैरा, युवा नेता योगेश शर्मा सहित अनेक नेताओं ने अपने विचार रखे।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: