अभय चौटाला। ... दुष्यंत चौटाला |
चंडीगढ़: भाजपा ने इनेलो से गठबंधन नहीं किया तो अभय चौटाला भाजपा पर बरस रहे हैं। इनेलो में टूटफूट के बाद पैदा हुई जजपा को भी अभय चौटाला जमकर घेर रहे हैं। आने वाले दिनों में हरियाणा में अजीब राजनीति देखी जा सकेगी। 30 दिन बाद लोकसभा चुनावों के लिए मतदान होंगे उसके पहले हर दिन राजनीति में कुछ नया होगा। जजपा-इनेलो में जमकर तू-तू, मै-मैं जारी है। विधानसभा अध्यक्ष कंवरपाल गुर्जर द्वारा इनेलो के 4 विधायकों को दल-बदल मामले में दिये गये नोटिस पर जजपा नेता और हिसार के सांसद दुष्यंत सिंह चौटाला ने अपने चाचा अभय सिंह चौटाला पर हमला बोल दिया है। दुष्यंत ने कहा, साढ़े 4 वर्षों से भाजपा की स्टेज साझा कर रहे और सीएम के फोटो के साथ अपने पोस्टर लगा रहे फरीदाबाद एनआईसी विधायक नगेंद्र सिंह भड़ाना की गतिविधियां उन्हें (अभय को) पार्टी विरोधी नज़र नहीं आईं। नगेंद्र भड़ाना को उन्होंने नोटिस क्यू नहीं भेजा?
उन्होंने कहा, चारों विधायकों के पास स्पीकर के नोटिस आए हैं और वे अपने हिसाब से जवाब देंगे। इसमें जजपा का किसी तरह का रोल नहीं रहेगा। अभय द्वारा उनकी (दुष्यंत) लोकसभा से सदस्यता रद्द किए जाने के लिए लोकसभा स्पीकर को पत्र लिखे जाने से जुड़े सवाल पर सांसद ने कहा, मुझे तो नवंबर में ही पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से बर्खास्त कर दिया गया था। ऐसे में मेरे खिलाफ चिट्ठी का औचित्य ही क्या है। वैसे भी अब तो लोकसभा ही भंग हो चुकी है। अभय पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि अब तो उन्हें चप्पल से डर लगने लगा है।
Post A Comment:
0 comments: