नई दिल्ली: हरियाणा में आम आदमी पार्टी और जजपा में गठबंधन के बाद कल जजपा ने प्रदेश की चार सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए। जेजेपी ने हिसार से दुष्यंत चौटाला, सिरसा से निर्मल सिंह, भिवानी-महेंद्रगढ़ स्वाति यादव और रोहतक से प्रदीप देसवाल को अपना उम्मीदवार बनाया है।
नई दिल्ली में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में दाेनों दलों ने 10 सीटों में से अपनी सीटों का भी ऐलान किया। आम आदमी पार्टी अंबाला, करनाल और फरीदाबाद सीटों से अपने उम्मीदवार खड़े करेगी। जननायक जनता पार्टी, गुड़गांव, रोहतक, हिसार, सोनीपत, कुरुक्षेत्र, सिरसा औरभिवानी -महेंद्रगढ़ से अपने प्रत्याशी मैदान में उतारेगी।
फरीदाबाद से आम आदमी पार्टी अब किसे मैदान में उतरेगी इस पर सबकी नजर है। कल तक कयास लगाए जा रहे थे कि जजपा यहाँ से किसी को मैदान में उतारेगी लेकिन अब जजपा की टिकट पर चुनाव लड़ने वाले नेताओं के सपने चकनाचूर हो गए। अब यहाँ से आम आदमी की टिकट कौन लेकर आएगा जल्द पता चल जायेगा।
Post A Comment:
0 comments: