नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के मुख्य्मंत्री कमलनाथ के करीबी कारोबारियों पर आज आयकर विभाग के छापे के बाद कई करोड़ रूपये कैश बरामद हुए। कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि जानबूझकर मोदी सरकार ने ये छापे मरवाये हैं। तीन राज्यों में कई दर्जन ठिकानों पर ये छापेमारी हुई और एक वक्त ऐसा भी देखा गया जब हाल में पश्चिम बंगाल में हुई घटना मध्य प्रदेश में भी देखी गई। यहाँ एमपी पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों में टकराव की नौबत आ गई।
मुख्यमंत्री कमलनाथ के निजी सचिव प्रवीण कक्कड़, भांजे रातुल पुरी, सलाहकार आरके मिगलानी, कक्कड़ के करीबी प्रतीक जोशी और अश्विन शर्मा के ठिकाने खंगाले गए। अब तक करीब 16 करोड़ रुपए मिलने की बात सामने आई है। शाम को अश्विन शर्मा के घर छापे के दौरान मप्र पुलिस और सीआरपीएफ के बीच टकराव की स्थिति बन गई। सीआरपीएफ का कहना है कि मध्य प्रदेश पुलिस हमें काम नहीं करने दे रही है। देखें टकराव का वीडियो
बंगाल में जो घटित हुआ अब मध्यप्रदेश में हो रहा है । फिर किसी दूसरे राज्य में होगा । ये बहुत ही गलत परम्परा की शुरुआत हो गयी है समय रहते इसका हल ढूढ़ना पड़ेगा।— chowkidar Anjani kumar singh (@SinghK_Anjani05) April 7, 2019
Post A Comment:
0 comments: