नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के मुख्य्मंत्री कमलनाथ के ओएसडी के कई ठिकानों पर आयकर विभाग ने आज तड़के छापा मारा और अब तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक़ 9 करोड़ रूपये कैश बरामद किये गए हैं।अब अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर डील की लपटें अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके करीबियों तक पहुंचती हुई लग रही है।
बताया जा रहा है कि आयकर विभाग ने कमलनाथ से जुड़े कई करीबियों पर छापे मारे हैं। देशभर के तीन राज्यों के 50 ठिकानों पर यह ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई जिसमें 300 अधिकारियों ने मोर्चा संभाला था। इस कार्रवाई में कमलनाथ के भांजे, निजी सचिव, पूर्व निजी सचिव और कारोबारी सीधे निशाने पर आए। कमलनाथ के निजी सचिव (ओएसडी) प्रवीण कक्कड़ के घर पर छापेमारी की गई जहां से भारी कैश और कई महत्वपूर्ण कागजात बरामद किये गए हैं। बताया जा रहा है कि CRPF की टीम ने CM कमलनाथ के इंदौर स्थित घर को चारों तरफ से घेर लिया है और इनकम टैक्स की टीम अंदर तलाशी ले रही है।
"युवाओं को बेरोज़गारी भत्ता देने के लिये मैंने बैंक से पैसे निकलवा कर अपने खासमखास प्रतीक जोशी के यहां रखवाए थे। उसको मोदी के इनकम टैक्स वाले धर ले गए। अब कल को युवाओं को बेरोज़गारी भत्ता नहीं मिला तो मोदी जिम्मेवार है, मैं या राहुल जी नहीं।" pic.twitter.com/GZGw6DkFZP— THE SKIN DOCTOR (@theskindoctor13) April 7, 2019
Post A Comment:
0 comments: