नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों के समय जनता को जमकर लुभाया जा रहा है और बड़े बड़े वादे किये जा रहे हैं। हाल में कांग्रेस के घोषणापत्र में कहा गया था कि कांग्रेस की सरकार बनने पर देश के लगभग 25 करोड़ गरीबों को हर साल 72 हजार दिए जाएंगे। अब हरियाणा में इनेलो ने कांग्रेस को बहुत पीछे छोड़ते हुए एक बड़ा वादा किया है। इनेलो प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने कल इनेलो की ओर से पांच बड़ी घोषणाएं की हैं, जिनमें प्रदेश के किसान व गरीब को कर्जमुक्त करेंगे, ट्यूबवेल को नि:शुल्क बिजली सप्लाई देंगे जबकि घरेलू इस्तेमाल की बिजली के बिल आधे वसूल करेंगे, गरीब की बेटी की शादी पर पांच लाख रुपए कन्यादान तथा बुढ़ापा पेंशन बढ़ाकर 3 हजार रुपए मासिक देेना शामिल है।
इसी प्रकार हर घर को रोजगार देंगे अन्यथा रोजगार मिलने तक संबंधित परिवार को 15000 रुपए मासिक भत्ता देंगे। अरोड़ा आज यहां निकटवर्ती गांव रतनगढ़ में इनेलो नेता व पूर्व सरपंच सूरजभान रतनगढ़ के आवास पर पत्रकार वार्ता कर रहे थे। पत्रकारों के प्रश्नों के उत्तर में अरोड़ा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में इनेलो सभी 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और प्रत्याशियों के नामों की घोषणा 15 अप्रैल से पहले कर दी जाएगी।
Post A Comment:
0 comments: