Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

6 मोस्टवॉन्टेड अपराधियों को पकड़ने के लिए एक-एक लाख रुपये का ईनाम घोषित

haryana news
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

सन्तोष सैनी: झज्जर, 23 अप्रैल। हरियाणा पुलिस द्वारा झज्जर जिले में विभिन्न जघन्य अपराधों में शामिल छह मोस्टवांटेड अपराधियों को पकड़ने संबंधी सूचना देने वालों को एक-एक लाख रुपये के नकद इनाम देने की घोषणा की गई है।
    पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मनोज यादव द्वारा पुलिस महानिरीक्षक, रोहतक रेंज, संदीप खिरवार की अनुशंसा के आधार पर नकद पुरस्कारों की घोषणा की गई है। डीजीपी ने जल्द से जल्द फरार अपराधियों को पकड़ने के निर्देश दिए हैं।
    उन्होंने कहा कि जघन्य किस्म की विभिन्न आपराधिक वारदातों में अति वांछित जिन अपराधियों को पकड़ने हेतु आमजन के लिए नकद इनाम घोषित किया गया है उनमें मोहल्ला छारा झज्जर के रवि, गांव बसोदी के राज कुमार उर्फ राजू, गांव पलडा के अक्षय पलडा, गांव नाहरा के पवन उर्फ पहलवान उर्फ तोतला, दुल्हेरा के सचिन उर्फ भांजा उर्फ कन्नू व मेहंदीपुर डाबोदा के सचिन उर्फ पैंदा शामिल है।

        रवि, राज कुमार उर्फ राजू, अक्षय पलड़ा व पवन उर्फ पहलवान उर्फ तोतला 10 मार्च को दिल्ली गेट झज्जर शहर के एरिया में धर्मेंद्र उर्फ केके की गोलियां मारकर हत्या की वारदात को अंजाम देने के आरोपी हैं। इसी प्रकार, सचिन उर्फ भांजा उर्फ कन्नू ने विगत 6 फरवरी को आईटीआई चैक के पास बहादुरगढ़ शहर में गांव मांडोठी निवासी अजय उर्फ डंका की गोलियां मारकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था।  
     सचिन उर्फ पैंदा ने विगत 28 मार्च को गांव डाबौदा कलां के पूर्व सरपंच सतबीर सिंह की उसके गांव में ही गोलियां मारकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था। इन सभी को पकड़ने के लिए एक-एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया है। 
     उपरोक्त अतिवांछित आरोपियों के सम्बन्ध कोई भी सूचना मोबाईल नम्बर 8930500203, 8930500601, 8930500602, 8930500604, 8930500609, 8930500619, 8930500677 पर दी जा सकती है। महत्वपूर्ण जानकारी साझा करने वाले व्यक्ति का नाम और पहचान, पूर्णत: गुप्त रखी जाएगी।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: