चंडीगढ़/ रोहतक: हरियाणा भाजपा ने लोकसभा चुनावों में सभी सीटें जीतने के लिए एक बड़ा प्लान बनाया है जिससे अन्य पार्टियों के नेता एवं कार्यकर्ता भी सीख ले सकते हैं। हरियाणा के कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनकड़ ने कल रोहतक में पन्ना प्रमुखों की एक बैठक को सम्बोधित किया। धनकड़ ने पन्ना प्रमुखों को वोट मांगने की टिप्स देते हुए कहा कि जब किसी मतदान के यहाँ वो मांगने जाना तो एयर होस्टेस की तरह मुस्कुराना और अगर वो मतदाता आपके सामने मुस्कुरा दे तो समझ लेना बात बन गई और नहीं मुस्कुराया तो समझ लेना अभी और मेहनत करनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि ये चुनाव लोकतंत्र का पर्व है और इस पर्व में जनता की पूजा की जाती है इसलिए अगर किसी मतदाता के पास जाना तो उससे नजरें मिलकर बात करना और संभव हो तो मतदाता को उसका नाम लेकर पुकारें और जिसका नाम न पता हो, पूंछकर ही दरवाजा खटखटाएं।
उन्होंने कहा कि वोट मांगते समय अपना स्टैंडर्ड घटा लेना और मतदाता का बढ़ा देना। और वोट मांगते समय एक ही बात बोलना कि मोदी को जिताना है। हरियाणा के कृषि मंत्री की ये सीख अच्छी है, मतदाता को प्यार से जीता जा सकता है, उसके सामने झुकने से नेता का कद नहीं गिरेगा, विपक्षी नेता भी ऐसा कर सकते हैं लेकिन पूरी तरह से इसकी कॉपी न करें जहाँ लिखा है मोदी को जिताना है वहां अपनी पार्टियों के नेताओं का नाम लें? वरना गड़बड़ हो जाएगा।
Post A Comment:
0 comments: