हिसार: देश में मोदी का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है, वो फिर प्रधानमंत्री बनेंगे। इसी के चलते हरियाणा के कांग्रेसी चुनाव लड़ने से मना कर रहे हैं और तरह-तरह के बहाने बना चुनाव मैदान से भाग रहे हैं। ये कहना है हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु का जिन्होंने हिसार में मीडिया से बात करने हुए विपक्ष पर जमकर हमला किया। कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि हरियाणा में कई पार्टियों के नेता आजकल एक दूसरे का दरवाजा खटखटा रहे हैं। गठबंधन का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविन्द केजरीवाल एक समय कांग्रेस को जमकर कोसते थे अब कांग्रेस के पीछे पड़े हैं कि गठबंधन कर लो।
वित्त मंत्री ने कहा कि जजपा-आम आदमी पार्टी गठबंधन को लेकर पिछले डेढ़ माह से बात चली रही थी। इन दोनों पार्टियों को चुनाव नहीं जीतना इन्हे पार्टी दफ्तर का खर्च चलाना है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में एनडीए को भारी समर्थन मिल रहा है और इस बार एनडीए को पिछली बार से ज्यादा सीटें मिलेंगी।
Post A Comment:
0 comments: