चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री चौकीदार मनोहर लाल इस समय पूरी तरह से चुनावी रंग में रंगे दिख रहे हैं। मनोहर लाल अपनी जनसभाओं में हरियाणा कांग्रेस से ज्यादा राष्ट्रीय कांग्रेस पर हमला बोल रहे हैं। राष्ट्रीय मुद्दों पर विपक्ष को घेर रहे हैं। मनोहर लाल कल अंबाला में थे जहाँ उन्होंने भाजपा प्रत्याशी रतन लाल कटारिया का नामांकन दाखिल करवाने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए हरियाणा में आप और जजपा के गठबंधन पर उन्होंने चुटकी ली और कहा गठबंधन वही करता है, जिसके नीचे से जमीन निकल गयी हो। उन्होंने बताया कि आज हरियाणा के 5 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किये हैं, जबकि 3 प्रत्याशी 20 को करेंगे। इसके बाद चुनाव प्रचार तेज होगा। उन्होंने बताया एक मई से प्रधानमंत्री व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सहित केंद्रीय नेतृत्व हरियाणा में प्रचार करेगा।
मनोहर लाल ने उससे पहले एक जनसभा को सम्बोधित किया जहाँ उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। कहा कि कांग्रेस का जो भी प्रत्याशी उनके पास वोट मांगने आए उससे यह पूछें कि कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया है। कांग्रेस की चौथी पीढ़ी का एक पप्पू आ गए हैं, जो कभी 72 हजार रुपये महीना कहते हैं तो कभी 72 हजार रुपये साल के कहते है। उन्हें यह भी नहीं पता कि वह कब और कैसे यह पैसा देंगे, जबकि भाजपा ने आयुष्मान योजना लागू की है जिसके तहत गरीब व्यक्ति का 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि केंद्र की तर्ज पर प्रदेश सरकार भी किसानों को 6 हजार रुपये प्रति वर्ष सम्मान पेंशन देगी। सीएम ने कहा कि देश की एकता-अखण्डता को बनाए रखने के लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने कहा था कि इस देश में एक विधान, एक प्रधान और एक निशान का होना जरुरी है लेकिन आज कुछ देशद्रोही एक ही देश में दो-दो प्रधानमंत्री की मांग करते हैं।
Post A Comment:
0 comments: