Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

तूफान, बारिश, ओलावृष्टि से जिन किसानों की फसलें खराब हुईं है, घबराने की जरूरत नहीं, उन्हें राहत दूंगा: खट्टर

Haryana-CM-Manohar-Lal-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
Haryana-CM-Manohar-Lal-News

चंडीगढ़: हरियाणा के कई जिले अप्रैल तीसरे हफ्ते में शिमला जैसे बने हुए हैं और तापमान काफी लुढ़क गया है जिस कारण लोगों ने पंखे तक चलाने बंद कर दिए हैं। कल शाम के बाद आज भी कई जिलों में बारिश हुई जिस कारण लोगों को अप्रैल में हल्की सर्दी का एहसास हो रहा है लेकिन इस मौसम के बाद असली सर्दी प्रदेश के किसानों को लग रही है जिनकी फसलें खेतों में खड़ीं थीं और तैयार थीं लेकिन कई जगहों पर बारिश और ओलों के कारण फसलें चौपट हो गईं है जिस कारण किसान काँप रहे हैं कि आखिर अब क्या होगा। उनकी मेहनत पर पानी फिर गया है। ऐसे किसानो के लिए राहत की बात ये है कि हरियाणा सरकार ने उनका दर्द समझ लिया है और सूबे के सीएम ने एक घोषणा की है। 

मुख्य्मंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि  तूफान, बरसात व ओलावृष्टि से हरियाणा में फसलों को जो भी नुकसान हुआ है उससे किसानों को बिल्कुल भी घबराने की आवश्यकता नहीं है, हमारी सरकार हर परिस्थिति में आपके साथ खड़ी है। खराब हुई फसलों का जल्द जायजा लिया जाएगा तथा किसानों को उचित राहत प्रदान की जाएगी।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: