चंडीगढ़: हाल में हरियाणा भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला ने बयान दिया था कि हरियाणा के बड़े मंत्री लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे लेकिन अब बराला ने यू-टर्न लेते हुए कहा है कि कोई भी भाजपा कार्यकर्ता टिकट मांग सकता है। केंद्रीय चुनाव समिति उस पर फैसला करेगी। माना जा रहा है कि बराला के बयान के बाद कुछ बड़े मंत्री उनसे नाराज हो गए थे।
सूत्रों की मानें तो शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा, कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनकड़, वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं लेकिन ऐसे में बराला का बयान इन मंत्रियों को अच्छा नहीं लगा। अब सुभाष बराला ने कहा है कि हर व्यक्ति को टिकट मांगने का हक़ है। अंतिम निर्णय केंद्रीय चुनाव समिति तय करेगी।
Post A Comment:
0 comments: