नई दिल्ली/ रोहतक: भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी अनिल जैन ने कहा कि लोकसभा और राज्यसभा में बहुमत आने पर जम्मू-कश्मीर से धारा 370 व 35ए हटा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनावी घोषणा-पत्र में राम मंदिर निर्माण का वादा किया था, लेकिन मामला अदालत में विचाराधीन है और भाजपा अब भी राम मंदिर निर्माण के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का चुनावी घोषणा-पत्र देश की अखंडता व एकता को खत्म करने और सेना का मनोबल गिराने वाला है। उन्होंने कहा कि भाजपा देश की एकता व अखंडता से कोई समझौता नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि एनडीए इस बार पहले से ज्यादा सीटों के साथ जीतेगी और मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनेंगे।
अनिल जैन बृहस्पतिवार को हरियाणा के रोहतक में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का घोषणा-पत्र आतंकवादियों, अलगावादियों और नक्सलवादियों के हक में है। उन्होंने कहा कि विपक्ष सेना के शौर्य पर सवाल उठा रहा है, जो गलत है। उन्होंने कहा कि किसी को भी सेना पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। कांग्रेस का घोषणा-पत्र भारत के लिए नहीं किसी अन्य देश के लिए हितकारी हो सकता है, जिसका उन्हें नाम लेने की जरूरत नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी के सेना की वर्दी वाले पोस्टरों के सवाल पर जैन ने कहा कि यह अति उत्साह में व्यक्तिगत तौर पर किया गया है। पार्टी के कोई निर्देश नहीं थे। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में केंद्रीय मुद्दों के साथ-साथ प्रदेश का विकास भी प्रमुख मुद्दा होगा। इससे पूर्व लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर पार्टी पदाधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें बूथ स्तर से लेकर मंडल स्तर तक पदाधिकारियों से विचार सांझा किए गए। इस दौरान मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन, भाजपा के मीडिया प्रभारी उमेश अग्रवाल, जिलाध्यक्ष अजय बंसल व जिला मीडिया प्रभारी शमशेर खरक प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: