फरीदाबाद: भाजपा प्रत्यासी कृष्णपाल गुर्जर के सामने कोई नहीं टिक सकता और इस बार वो जीत का बड़ा रिकार्ड बनाने जा रहे हैं। ये कहना है पलवल के युवा भाजपा नेता भाई हरेंद्र जनौली का जो आज केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के साथ गाँव शाहाबाद , भुआपुर ,भैंसरावली व ताजपुर गाँव का दौरा कर रहे थे और उन्होंने कहा कि आज वो मंत्री जी के साथ जहां-जहाँ गए वहाँ के लोगों का समर्थन व जोश देखने लायक़ था जिस देख लगा कि इस बार मंत्री जी की भारी मतों से जीत होने जा रही है।
हरेंद्र जनौली ने कहा कि फरीदाबाद अभी तक मैं पलवल जिले में ही लोगों का भाजपा के प्रति जोश देख रहा था आज फरीदाबाद के कई इलाकों में भी देख लिया और मैं दावे के साथ कह सकता हूँ कि फरीदाबाद पलवल दोनों जिलों से कृष्णपाल गुर्जर की ऐतिहासिक जीत होगी। उन्होंने कहा दोनों जिलों में इस बार भाजपा की जबरजस्त लहर है जिसे देख लगता है कि सभी विपक्षियों की जमानत जब्त होनी तय है।
Post A Comment:
0 comments: