नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों के दौरान नेताओं में नायक और खलनायक के गुण भी दिखाई दे रहे हैं। नेता अपनी जुबानों से नायक और खलनायक बनते दिख रहे हैं। कुछ नेताओं की बदजुबानी हद तक तोड़ दे रही है। प्रतिद्वंदियों पर हमला बोलते वक्त नेताओं द्वारा शब्दों की मर्यादा लांघने और असंसदीय भाषा के इस्तेमाल करने जैसी घटनाएं बदसतूर जारी है। चुनाव आयोग की लाख कार्रवाईयों के बाद भी कुछ नेता अपनी जुबान पर संयम नहीं रख पा रहे हैं।
सपा नेता आजम खान, हिमाचल प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती के बाद एक बार फिर से उत्तर प्रदेश से बसपा नेता की बदजुबानी सामने आई है। फतेहपुर सीकरी से मायावती की पार्टी बसपा से उम्मीदवार गुड्डू पंडित ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और उम्मीदवार राज बब्बर के खिलाफ अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया है। बसपा उम्मीदवार गुड्डू पंडित ने राज बब्बर को 'कु#$@' कहा है और उन्हों दौड़ा-दौड़ाकर जूतों से मारने की धमकी दी है। देखें वीडियो
यूपी की फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र से बसपा के बाहुबली प्रत्याशी गुड्डू पंडित का एक बार फिर से विवादित बयान सामने आया है. गुड्डू पंडित गंगा की सौगंध खाकर कांग्रेस प्रत्याशी को जूतों से मारने की धमकी दे रहे हैं.#LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/1j0AaTCuec— TV9 भारतवर्ष (@TV9Bharatvarsh) April 15, 2019
Post A Comment:
0 comments: