फरीदाबाद। गढ़वाल सभा रजि का चुनाव अगले महीने मई में होगा। इस वार निवर्तमान प्रधान देव सिंह गुंसाई पर पूर्व प्रधान राकेश घिल्डियाल फिर भारी पड़ सकते है। राकेश घिल्डियाल के कार्यकाल में गढ़वाल सभा फरीदाबाद ने नई उंचाइंया छुईं थीं जिसके बाद संभव है इस बार राकेश घिल्डियाल फिर सभा के प्रधान चुने जाएँ। राकेश के कामकाज से सभा के तमाम सदस्य बहुत खुश थे और जल्द उनके काम काज की पूरी जानकारी आप हरियाणा अब तक पर पाएंगे। उन्होंने अपने समाज के लिए रिकार्ड काम करवाए हैं।
गढ़वाल सभा की कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसहमति से प्रस्ताव पारित हुआ है कि आम सभा की नये सदस्य फार्म 2० अप्रैल तक दिये जायेंगे और 25 अप्रैल तक फार्म जमा कराने की अन्तिम तिथि निर्धारित की गयी है। साथ ही 28 अप्रैल 2०19 को रविवार प्रात: 1० बजे आम सभा द्वारा कार्यकारिणीभंग की जायेगी और चुनाव अधिकारी का चयन सर्वसहमति से किया जायेगा। इसके बारे में रजिस्ट्रार फरीदाबाद कार्यालय में पत्र के माध्यम से चुनावमें किसी भी विवाद से बचने के लिए और चुनाव सम्पन्न रूप से कराने हेतू चुनाव ्रप्रक्रिया अपनी देखरेख में सम्पन्न कराने हेतू रजिस्ट्रार फरीदाबाद से निवेदन किया जायेगा और उसकी एक प्रतिलिपि फरीदाबाद उपायुक्त को भी भेजी जायेगी।
Post A Comment:
0 comments: