फरीदाबाद: सौतई के सरपंच कंवरपाल के खिलाफ फरीदाबाद के 40 से ज्यादा पंच सरपंचों ने फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर को लिखित शिकायत दी है जिसमे कहा गया है कि तुरंत उन पर कार्यवाही की जाये। शिकायत में लिखा गया है कि सरपंच ने हम लोगों ये ये कहकर लेटर हैड लिया था कि हमारी पंचायत की बिजलेंस जांच चल रही है और आप सबकी मदद की जरूरत है।
सरपंचों ने सीपी से कहा कि उनकी मदद के लिए हम सबने उन्हें खाली लेटर हैड दे दिए जिस पर कुछ ने हस्ताक्षर कर दिए तो कुछ ने वैसे ही दे दिए। बाद में उस सरपंच ने उस लेटर हैड का दुरूपयोग किया और किसी को राजनीतिक फायदा पहुंचाने के लिए उन लेटर हैडों पर टाइप करवाया उसे भाजपा मुख्यालय भिजवा दिया।
सरपंचों ने सीपी से कहा कि कंवरपाल ने हमें बहुत बड़ा धोखा दिया है। एक बड़ी साजिश रची है इसलिए उस पर तुरंत मामला दर्ज किया जाए। मालूम हो कि फरीदाबाद में भाजपा की टिकट के लिए बड़ा खेल जारी है। कई सरपंचों के लेटर वाइरल हुए थे जिनमे कहा गया था कि कृष्णपाल गुर्जर को टिकट न दिया जाये। अब इन सभी सरपंचों ने उस लेटर को फर्जी बताया है और कहा है कि हम सब गुर्जर के साथ हैं और इस बार उन्हें और अधिक मतों से जिताएंगे। सरपंचों का कहना है कि हमें अब तक गुर्जर जैसा सांसद मिला ही नहीं। उन्होंने हमारे क्षेत्रों में रिकार्ड विकास करवाया है। सरपंचों ने कहा कि जिसने हमारे नाम से ये साजिश रची है उसे सजा दिलवाकर रहेंगे।
Post A Comment:
0 comments: