फरीदाबाद: अरावली पर जमकर लूट जारी है जो बजरी और पत्थर के रूप में की जा रही है और सम्बंधित अधिकारियों की मिली भगत से जारी है। ये कहना है कि फरीदाबाद के पूर्व मेयर देवेंद्र भड़ाना का जिन्होंने कहा कि आज महिपाल ग्रीन वैली के मालिक महिपाल भड़ाना पर दर्ज एफआईआर अधूरी है। उनका कहना है कि अगर ठीक से जांच की जाए तो इस अवैध खनन के कई लोगों पर मामला दर्ज हो सकता है। भड़ाना के मुताबिक़ महिपाल भड़ाना ने अरावली पर से अवैध रूप से करोड़ों का पत्थर निकाला जिन पर मामला दर्ज हुआ लेकिन ये पत्थर जिन्होंने खरीदा है उन पर भी मामला दर्ज होना चाहिए और जिन मशीनों से पत्थर निकाले गए हैं उन्हें भी जब्त की जानी चाहिए और जिन डम्फरों से पत्थर ले जाए गए हैं उन्हें भी जब्त करना चाहिए।
भड़ाना ने कहा कि महिपाल भड़ाना कई सालों से ये बड़ा खेल खेल रहे हैं और अवैध रूप से पत्थर निकाल महिपाल ग्रीन वैली के अंदर बड़ा फ़ार्म हाउस बनाकर उसे किराये पर देते हैं। भड़ाना का और क्या कहना है देखें वीडियो
Post A Comment:
0 comments: