फरीदाबाद: कांग्रेस की टिकट मिलने के बाद पूर्व सांसद अवतार भड़ाना आज दोपहर लघु सचिवालय में नामांकन करने पहुंचे। उनके साथ पूर्व विधायक ऐसी चौधरी, पूर्व विधायक आनंद कौशिक, कांग्रेसी नेता बलजीत कौशिक, सुमित गौड़, राजेश खटाना उनके पुत्र अर्जुन सहित कई कार्यकर्ता लघु सचिवालय पहुंचे।
अवतार भड़ाना लगभग एक घंटे तक जब नामांकन रूम से बाहर नहीं निकले तो दोनों पूर्व विधायक सहित कई कार्यकर्ता वापस चले गए। नामांकन में देरी के कारण तरह-तरह की चर्चाएं होती रहीं। नामांकन के दौरान चर्चाएं रहीं कि अवतार के साथ हुड्डा गुट का कोई बड़ा नेता नहीं दिखा। एनआईटी, बल्लबगढ़, फरीदाबाद, तिगांव, पृथला, बड़खल के बड़े नेता नामांकन में नहीं पहुंचे। कहा जा रहा है जल्द अवतार भड़ाना इन्हे मना लेंगे।
Post A Comment:
0 comments: