नई दिल्ली: हरियाणा अब तक के कुछ पाठकों को उस समय बहुत बुरा लगता रहा होगा जब मैं मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को लपेटता था क्यू कि उस समय उनके एंटी हिन्दू बयान और ट्वीट आते थे। उस समय मैं लिखता था कि कांग्रेस लगभग 80 फीसदी हिन्दुओं के खिलाफ बोलकर कभी सत्ता नहीं पा सकती। कई बार दिग्विजय सिंह के खास और उनके परिजनों का फोन आया कि आप भी राजपूत हैं और एक राजपूत का साथ दें दें। मैं सच लिखता रहा और उसका परिणाम सामने है।
पूरी की पूरी कांग्रेस हिंदुत्व का चोला पहन रही है। राहुल प्रियंका मंदिर प्रेमी हो गए और अभी अभी दिग्गी राजा ने भी एक ट्वीट कर लिखा है कि मैं हिंदू धर्म को मानता हूँ, जो हज़ारों सालों से दुनिया को जीने की राह सिखाता आया है।मैं अपने धर्म को हिंदुत्व के हवाले कभी नहीं करूँगा, जो केवल और केवल राजनीतिक सत्ता पाने के लिए संघ का षड्यन्त्र है।
मुझे अपने सनातन हिंदू धर्म पर गर्व है जो वसुदैव क़ुटुम्बकम की बात कहता है।
यहाँ भी दिग्विजय ने कुछ गलती की है। लोग कैसे घेर रहे हैं पढ़ें, लोगों का कहना है कि मोदी हैं तो मुमकिन है,
यु तो हमने लाख ह- रामी देखे है ,तुमसा नहीं देखा😂 तुम्हे क्या लेना देना सनातन, हिन्दू,वसुदैव कुटुम्बकम् से,तुम तो आतंकी ज़ाकिर नाइक के साथ स्टेज शेयर करते हो।
— Ex-Muslim(السابق مسلمين) Mulhid (@EMulhid) April 20, 2019
आपकी आज यह बात सुनकर एक बात तो ज़रूर स्पष्ट हो गयी हैं,मोदी हैं तो सबकुछ मुमकिन हैं।#IndiaWantsModiAgain
— Chowkidar Vedant Dixit🇮🇳 (@DixitVedant) April 20, 2019
Post A Comment:
0 comments: