फरीदाबाद: ब्लॉक समिति पार्षद व मार्केट कमेटी पलवल के सदस्य चौकीदार धर्मेंद्र दिक्षित का कहना है कि फरीदाबाद लोकसभा से चौधरी कृष्णपाल गुर्जर 600000 वोटों से जीत कर संसद में पहुंचेंगे कांग्रेश प्रत्याशी समेत सभी दल के नेताओं की जमानत जब्त हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि आज पूरा देश मोदी लहर में रंगा हुआ है मैं भी हूं चौकीदार की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए मैंने भी आज अपने शरीर पर हां मैं भी हूं चौकीदार लिखवाया और मैं यह दावे के साथ कह सकता हूं की फिर एक बार चौधरी कृष्णपाल गुर्जर केंद्रीय 600000 वोटों से जीतेंगे और मोदी जी साडे 350 सीटों के साथ केंद्र सरकार बनाएंगे।
Post A Comment:
0 comments: