फरीदाबाद: आरक्षण विरोधी पार्टी ने आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। आरक्षण विरोधी पार्टी के फरीदाबाद से लोकसभा प्रत्यासी दीपक गौड़ ने बताया कि यदि आरक्षण विरोधी पार्टी सत्ता में आती है या किसी भी पार्टी को आरक्षण विरोधी पार्टी के सांसद के सपोर्ट की जरुरत पड़ी तो हमारी मुख्य शर्ते होंगी
1. करोड़पतियों, अधिकारीयों मंत्रियों का आरक्षण समाप्त कर हर जाति के गरीब को देना
2. sc एक्ट जैसे काले कानून में जितने भी निर्दोष फंसे हैं सबके मुकद्दमे वापस करना, काले कानून एक्ट को समाप्त करना
3. हर गरीब को रोटी, कपडा और पक्के मकान की सुविधा देना सुनिश्चित करना
4. गरीबों को स्कूल कालेज की फीस, किताबें, ड्रेस मुफ्त प्रदान करवाना
5. बेरोजगारों को नौकरी के आवेदन हे लिए आवेदन शुल्क समाप्त करना
6. किसानों को बिजली, खाद बीज आवश्यकतानुसार फ्री देना
7. प्राइवेट अस्पतालों में हर व्यक्ति को 20 लाख तक के इलाज की मुफ्त व्यवस्था
8. हर गाँव में चौपाल और शमशान बनवाना
9. चिटफंड कंपनियों और बिल्डरों द्वारा हडपे गए पैसे की वसूली करवाना
10. बुढ़ापा विकलांग और विधवा पेंशन 5 हजार करना
11. बेरोजगारों को रोजगार हेतु 5 लाख तक न्यूनतम ब्याज पर लोन देना
12. लघु उद्यमियों को 50 लाख तक लोन बिना गारंटी देना
13. गेस्ट टीचरों, अन्य विभागों में सेवारत सभी कर्मियों को परमानेंट करना
14. पब्लिक, सरकारी, सैनिक सभी कर्मचारियों को वन रेंक वन पेंशन लागु करना
15. बेरोजगारी भत्ता 10 हजार करना
16. सभी सांसदों विधायकों के भत्तों और फिजूल खर्ची पर लगाम लगाना
17. गरीब लड़कियों के विवाह हेतु 5 लाख तक कन्यादान राशि देना
18. सवर्ण आयोग का गठन करना
इसके अलावा स्थानीय स्तर के भी मुद्दे शामिल किये गए हैं जैसे
1. स्वच्छ पिने के पानी की सप्लाई हर कालोनी सेक्टर में पहुँचाना
2. जन सेवा के कार्यों का निस्तारण अविलम्ब किया जाना
3. अवैध वसूलियों पर रोक लगाना
4. स्थानीय निवासियों को टोल टेक्स का फ्री पास देना
5. सभी गलियों सडको का निर्माण मरम्मत करवाना
6. जन शिकायतों हेतु विभाग की स्थापना
दीपक गौड़ लोकसभा प्रत्यासी फरीदाबाद
Post A Comment:
0 comments: