कुरुक्षेत्र राकेश शर्मा: कुरुक्षेत्र ज्योतिसर नहर पर एक नौजवान की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है वैसे तो यहां हर रोज कोई ना कोई लाश मिलने का सिलसिला जारी है और जिसको निकालने के प्रगट सिंह पिछले 14 साल से यह कार्य मानवसेवा व निस्वार्थ भावना से कर रहा है।
गोताखोर ने बताया कि मृतक युवा है जिसकी उम्र लगभग 35 साल है , लाल रंग है की डिबिया वाली कमीज, गले में लाल रंग का धागा व उसमें ताबीज व हाथ में कडा है । युवक की लाश देख कर अंदाजा लगया जा सकता है की लाश एक दो दिन पहले की है ।
Post A Comment:
0 comments: