Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

DPS-19 ने नर्सरी दाखिले व दाखिला फार्म बेचने में ही कमाए करोड़ों रुपए

DPS-Sector-19-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद 25 अप्रैल। अभिभावक एकता मंच ने कहा है कि हुडा विभाग के नियमों का उल्लंघन सही पाए जाने पर रिज्यूम किए गए डीपीएस सेक्टर 19 ने शिक्षा सत्र 2019-20 के लिए अगस्त 2018 में किए गए नर्सरी दाखिले में एडवांस के रूप ली गई फीस से ही करोड़ों  रुपए कमाए हैं जबकि स्कूल की ऑडिट रिपोर्ट में लाभ के रूप में काफी पैसा सरपलर्स के रूप में  दिखाया गया है मंच के जिला अध्यक्ष एडवोकेट शिव कुमार जोशी, सचिव डा. मनोज शर्मा ने बताया कि इस स्कूल ने शिक्षा सत्र 2019-20 के लिए नर्सरी कक्षा के दाखिले अगस्त 2018 में किये थे। इस स्कूल में नसर्री के 7 सैक्शन है जिसमें 35 छात्र प्रति सैक्शन के हिसाब से 245 बच्चों का दाखिला किया गया प्रति बच्चे की वार्षिक फीस 194000 रूपये निश्चित की गई जिसे 4 किशतों में अभिभावकों को जमा करने के लिये कहा गया है। 

 पहली किश्त के के रूप में 95000 रूपये, अगस्त 2018 में लिये गये। इस प्रकार शिक्षा सत्र शुरू होने से 7 महीने पहले 245 बच्चों से 95000 रूपये के हिसाब से 2,32,7500 रूपये एडवांस के रूप में लिये गये जिसपर बैंक के ब्याज के रूप में लगभग 5,48,000 रूपये कमाए। ब्याज की रकम ही इन 7 सैक्शन को पढ़ाने वाले अध्यापकों की सैलेरी से भी ज्यादा बैठती है। इतना ही नहीं 245 सीटों के लिए लगभग 500 दाखिला फॉर्म 300 रूपये में बैचे गये। इस पर ही 1,50,000 रूपये कमा लिये गये। मंच के प्रदेश महासचिव कैलाश शर्मा ने बताया कि शिक्षा नियमावली का नियम यह है कि स्कूल दाखिला फार्म सिर्फ 5 से ₹10 में बैचे। इसके अलावा स्कूल प्रबंधक दाखिला अगर एडवांस में 5-6 महीनें पहले करते है तो चयनित बच्चे के अभिभावक से दाखिले के रूप में टोकन रजिस्ट्रेशन फीस सिर्फ 500 रूपये लेकर सीट रिर्जव कर सकते है।

 सीबीएसई व शिक्षा नियमावली का यह भी नियम है कि स्कूल प्रबंधक कोषन मनी व वार्षिक शुल्क नहीं ले सकते, लेकिन इस स्कूल ने यह दोनों फंड स्कूल प्रबंधको से लिये है जो कि पूरी तरह से नियम विरूद्ध है। स्कूल प्रबंधक फीस एडवांस में लेते है लेकिन को अभिभावक निर्थारित अवधि के बाद फीस जमा कराता है तो उससे 100 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना लेते है। मंच का कहना है कि ऐसी ही हालात सभी स्कूलों में बनी हुई है। मंच ने अभिभावकों से कहा है कि वे पिछले 3 साल की नये दाखिलों व पुराने छात्रों से ली गई फीस की रसीद मंच के पास जमा कराए जिससे दोषी स्कूलों के खिलाफ लीगल कार्यवाही की जाये। मंच ने चैयरमेन सीबीएससी, अतिरिक्त मुख्य सचिव शिक्षा व चैयरमेन एफएफआरसी को पंत्र लिखकर स्कूलों की इस मनमानी की शिकायत की है और दोषी स्कूलों के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग की है।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: