फरीदाबाद: हाल में फरीदाबाद पुलिस ने हथौड़ा गैंग के बारे में बड़ा खुलासा करते हुए बताया था कि ये गैंग लोगों के हाँथ-पैर तोड़ दहशत फैलाता है। अब शहर में एक और गैंग का जन्म हो चुका है जिसे डंडा गैंग कहा जा रहा है। ये गैंग एक दो कारों में कुछ युवाओं के साथ चलता है और इनके पास डंडे, रॉड, हॉकी सहित अन्य औजार भी होते हैं। ये गैंग देर शाम को अपना काम करता है। गैंग के सदस्य व्यापारियों को निशाना बनाते हैं। उनके पास जाकर उनके एक दो लोगों पर डंडे बरसाते हैं और ऐसा ये इसलिए करते हैं ताकि उनमे दहशत फ़ैल जाए और वो इन्हे मंथली देने लगें। संभव है ये कई जगहों से मंथली ले भी रहे हों।
इस गैंग ने पिछले हफ्ते डबुआ सब्जी मंडी में प्रवेश किया था और खास सूत्रों की मानें तो कुछ दुकानदारों पर डंडे भी बरसाए थे। सूत्रों द्वारा ही जानकारी मिली है कि स्थानीय पुलिस को इस गैंग के कारनामों के बारे में लिखित शिकायत दी गई है। पुलिस गैंग के आका का पता लगा रही है। इस गैंग के लोग कहाँ के हैं और इन्हे कोई खौफ क्यू नहीं है, बड़ा सवाल उठ रहा है। फरीदाबाद औद्योगिक क्षेत्र है और शहर में बड़े बड़े उद्योगपति हैं। इस गैंग पर लगाम न लगाया गया तो इनका हौसला बढ़ता चला जाएगा और ये शहर के बड़े उद्योगपतियों, व्यापारियों को अपना शिकार बनाएंगे।
Post A Comment:
0 comments: