Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

इनोवा में 4 गोवंश लाद भाग रहा था गौतस्कर, हरियाणा पुलिस और गौरक्षकों ने पकड़ा

Cow-Taskar-Arrested
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
Cow-Taskar-Arrested

नूह:हरियाणा में गौ तस्करी लगातार जारी है। गौ तस्कर तस्करी के लिए नए नए जुआड़ लगा रहे हैं। आज दिनाक 20,04,19 को गो टास्क इंचार्ज बलबीर व सतबीर जी को सूचना मिली के नूह थाने के अंर्तगत एक इनोवा गाड़ी गोवंश भरकर राजस्थान जाएगी सूचना सही मान नाकेबन्दी की गई और करीब 15 या 20 मिनट बाद गाड़ी आती दिखाई दी जिसे रुकने का इशारा किया तो गाड़ी को तेज रफ्तार से भगाने लगा। 

पुलिस और गौरक्षकों की  टीम ने गाड़ी के आगे काटे फेक दिए जिसे गाड़ी के दो टायर फट  गए और गाड़ी को पकड़ लिया जिसमे एक  गोतस्कर को मौके  मोके से पकड़ा गाड़ी को चेक करने पे 4 गोधन को बुरी तरह बांन्ध कर पटका हुवा था जिनको गौशाला पहुचा दिया गया। 

मोके पर गो टास्क नूह से-इंचार्ज बलबीर जी, सतबीर asi, मनोज, बलराज, प्रवीण, राकेश ,भिवाडी गो रक्षा दलसे-सोनू,संजय,लाला,अजित, जसवंत, सोहना गो रक्षा दल से-अशोक लाखुवास, रोहीत, ओर साथी, बजरंग दल मानेसर से -मंगल पचगांव, संदीप, डॉ प्रदीप, यशपाल, जीतू, सुधीर मोहमदपुर, मोनू बजरंग दल आदि मौजूद थे। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: