फरीदाबाद: देश भर में राहुल गांधी की आंधी चल रही है और 23 मई को इस आंधी का असर देखा जा सकेगा। ये कहना है हरियाणा युवा कांग्रेस लीगल विभाग के इंचार्ज राजेश खटाना अधिवक्ता का जिन्होंने कहा की कांग्रेस हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीट पर जीत दर्ज करेगी।
राजेश खटाना ने बताया की आज बीजेपी के साशन से समाज का हर वर्ग दुःखी हो गया है क्योकि आज हरियाणा में कांग्रेस के पक्ष एक माहोल बना है लोग कांग्रेस के साशन को फिर से याद कर रहे है खटाना ने कहा की लीगल विभाग की टीम पुरे हरियाणा में कांग्रेस के उम्मीदवारों के लिए लीगल काम के साथ साथ प्रचार का काम भी मजबूती के साथ करेगी।
उन्होंने कहा कि लीगल विभाग कांग्रेस के उम्मीदवारों को हरियाणा में विजयी बनाने के लिए कोई कसार नहीं छोड़ेगा और राहुल गाँधी भूपेंदर हूडा जी का सन्देश जन जन तक पहुँचाने का काम आज कांग्रेस का कार्यकर्ता कर रहा है जिसके कारण लोगो में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों के प्रति उत्साह बना हुआ है जिसका परिणाम जीत होगा।
Post A Comment:
0 comments: