चंडीगढ़: भूतपूर्व सांसद दिवंगत फूलन देवी के पति उमेद कश्यप ने जननायक जनता पार्टी (जजपा) का झंडा थाम लिया है। शनिवार को उन्होंने नयी दिल्ली में हिसार सांसद दुष्यंत सिंह चौटाला की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कश्यप कांग्रेस में सक्रिय रहे हैं और वे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य रहे हैं। अब यूपी के अम्बेडकर नगर से कांग्रेस ने उन्हें टिकट भी दे दिया था लेकिन कांग्रेस से इस्तीफा देकर उन्होंने जजपा ज्वाइन कर ली।
फूलन देवी (डकैत) के पति उम्मेद सिंह निषाद पर कांग्रेस ने लगाया दांव , भाजपा का बिगड सकता है जातीय समीकरण , जिले में तकरीबन एक लाख पचास हजार से ज्यादा है निषादो का वोट @HNN24X7 @INCUttarPradesh @BJP4UP— Satyajeet Chaudhary ( सत्यजीत पँवार ) (@SatyajeetIN) April 13, 2019
Post A Comment:
0 comments: